Jammu & Kashmir

अखनूर के परगवाल सेक्टर में एक संदिग्ध ड्रोन जब्त

जम्मू, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुरक्षाबलों ने जम्मू के अखनूर के परगवाल सेक्टर के पास स्थित गदखल गांव में एक संदिग्ध ड्रोन जब्त किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ड्रोन को नियमित निगरानी अभियान के दौरान रोका गया जिसके बाद सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई की। ड्रोन की उत्पत्ति, उद्देश्य और संभावित पेलोड का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की गई है।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हम ड्रोन की विशिष्टताओं और इससे होने वाले किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए पूरी तरह से जांच कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top