हरिद्वार, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । घर में परिजनों से झगड़ा कर निकली नाबालिक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुण्डाखेड़ा की रहने वाले लोकेश कुमार ने अपनी नाबालिक लड़की के घर से लड़ झगड़कर कही चले जाने से सम्बन्ध में पुलिस को सूचना देकर उसकी तलाश की गुहार लगाई। सूचना के बाद पुलिस नाबालिक की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने नाबालिंग लड़की को रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर तलाश की। जानकारी करने पर लड़की के बस में जाने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जानकारी जुटाकर बस कन्डेक्टर के मोबाइल नम्बर पर वीडियो काल कर यात्रियों के सम्बन्ध में जानकारी की। जहां घर से निकली लड़की मिली। जिसकी परिजनों से वीडियो कॉल पर पहचान की।
नाबालिक झगड़ा कर दिल्ली अपनी दोस्त के यहां जाने की फिराक में थी। नाबालिग लड़की को पुलिस टीम ने यूपी के बडौत, बागपत से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिक को विधिक कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला