Haryana

कैथल में ट्रक व पिकअप की टक्कर में एक की माैत, 16 घायल

मृतक गुरमुख का फाइल फोटो
अस्पताल में इलाज करवाते हुए हादसे में घायल व्यक्ति
ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई पिकअप

गोगामेड़ी से माथा टेक कर वापस लौट रहे थे कुरुक्षेत्र के श्रद्धालु

कैथल, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल की सुबह कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास एक पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों को कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पिकअप चालक को नींद आने के कारण हुआ है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जिला कुरूक्षेत्र के गांव बोड़ा से 17 श्रद्धालु राजस्थान स्थित गोगामेड़ी में माथा टेक कर पिकअप से वापस लौट रहे थे। बुधवार सुबह 6 बजे कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास के पिकअप चालक को नींद आ गई। इसके बाद पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन करनैल ने बताया कि कुरूक्षेत्र के गांव बोड़ा से 17 लोग राजस्थान में गोगामेडी में माथा टेकने के लिए गए थे। बुधवार सुबह वहां से वापस आते हुए गांव बाता और कैलरम के पास यह हादसा हो गया है। गुरमुख नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी लोगों का कैथल के अस्पताल में इलाज चल रहा है।‌ कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कलायत एसएचओ जय भगवान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर ट्रक खड़ा किया हुआ था। उसकी पार्किंग लाइट बंद थी। जिस कारण पिकअप ट्रक से जाकर टकरा गई। पिकअप में बैठे 16 लोग घायल हो गए व एक की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ‌

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top