भोपाल, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी वन मण्डल के उप वन मण्डल बीट सुतरी के जंगल में सोमवार को वन्य-प्राणी बाघ द्वारा लकड़ी बीनने गई महिला दुर्गाबाई पर हमला किया गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। वन विभाग द्वारा शासन के नियमानुसार महिला के परिजन को आर्थिक सहायता दी जाने की कार्यवाही की जा रही है। वन अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को वन विभाग द्वारा हर संभव तात्कालिक सहायता प्राप्त की जा रही है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि 30 दिसम्बर को ग्राम सुरती की सात महिलाएँ बीट सुतरी के जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गयी थीं। देर शाम घर जाते समय सभी साथ की महिलाओं द्वारा दुर्गाबाई को आवाज देकर घर जाने के लिये बुलाने पर दुर्गाबाई नहीं आयीं। इसकी सूचना महिलाओं ने उसके घर वालों को दी। उसके पति भागीला भूमिया को बीट सुतरी के जंगल में लेंटाना झाड़ियों में उसकी पत्नी मृत मिली और उसके पास बाघ बैठा हुआ था। गाँव के ही राकेश उपाध्याय ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे। कार्यवाही के बाद मृत महिला को घटना स्थल से उसके घर लेकर आये। मौके पर वन मण्डलाधिकारी कटनी और उप वन मण्डलाधिकारी कटनी भी उपस्थित थे। वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि 3-4 दिन पहले से ही सुतरी जंगल में बाघ मूवमेंट की जानकारी मिले पर मुनादी कर ग्रामीणों को सूचना दी जा रही थी। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणों की उपस्थिति में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृत महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर