Uttar Pradesh

भोलेनाथ का डमरू बजने लगा, मुगलों द्वारा कब्जाए गए मठ, मंदिर बाहर आ रहे : यतींद्रानंद गिरि

नगर विधायक रितेश गुप्ता के आवास पर पहुंचे  यतींद्रानंद गिरि महाराज

मुरादाबाद, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भागवान भोलेनाथ का डमरू बजने लगा हैं, इसलिए मुगलों के द्वारा कब्जाए गए मठ, मंदिर व तीर्थस्थल बाहर आ रहे हैं। अब समय आ गया हैं कि औरेंगजेब और मुगलों के समय में जबरन मुस्लिम बनाए गए लोग पुनः अपने हिंदू धर्म में वापिस आ जाएं। यह बातें सिद्धबली हनुमान मंदिर जीवन दीप आश्रम रूड़की एवं हरिद्वार के पीठाधीश्वर यतींद्रानंद गिरि महाराज ने मंगलवार शाम को सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं।

पीठाधीश्वर यतींद्रानंद गिरि महाराज ने आगे कहा कि संभल देवाधिदेव त्रिकाल दर्शी

शंकर की तीर्थननगरी है। गंगा भी संभल नगरी को छूने पहुंचेगी। विश्व में सनातन मानवता का पर्याय बनकर स्थापित होगा। यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि हमने विश्वसनीय न्यायापालिका की न्यायिक प्रक्रिया से हासिल की हैं, अन्य मंदिर भी इसी तरह प्राप्त करेंगे।

इस मौके पर सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की ट्रस्टी शिखा गुप्ता, इंस्टीट्यूट की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह आदि मौजूद रहीं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top