Uttar Pradesh

नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंगियों की निगरानी,पुलिस कमिश्नर सड़क पर उतरे

नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंगियों की निगहबानी के लिए गश्त करते सीपी: फोटो बच्चा गुप्ता
नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंगियों की निगहबानी के लिए गश्त करते सीपी: फोटो बच्चा गुप्ता

—कमाण्ड सेंटर ‘त्रिनेत्र भवन’ में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी,यातायात व्यवस्था पर नजर

वाराणसी,31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वाले युवाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद फोर्स के साथ सड़क पर उतर गए। उन्होंने शहर में भ्रमण कर सिगरा स्थित कमाण्ड सेंटर ‘त्रिनेत्र भवन’ का भी निरीक्षण किया।

कमाण्ड सेंटर से भी शहर की यातायात व्यवस्था के साथ हुड़दंगी युवाओं की निगरानी हो रही है। पुलिस कमिश्नर ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के किसी भी हिस्से में 02 मिनट से अधिक समय तक यातायात बाधित होने पर संबंधित थाना प्रभारी व एसीपी को तत्काल अवगत करायें । जिससे वहां की यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाया जा सके। उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस को अलर्ट करते हुए नशे में धुत होकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने और वाहनों की चेकिंग करने को कहा। चेकिंग हाइवे व शहर के चौराहो पर कमिश्नर के निर्देश पर शुरू हो गई। नव वर्ष पर श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र व अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के प्रबंधन के लिये की गयी बैरिकेडिंग को भी उन्होंने देखा। सुगम यातायात के लिए पहले से ही यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। शहर भ्रमण के दौरान सीपी के साथ अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था डॉ एस0 चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल,अपर पुलिस उपायुक्त काशी नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज गौरव कुमार व संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top