वाराणसी,31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । साल 2024 के अन्तिम दिन मंगलवार शाम को दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा सेवा निधि की ओर से नियमित सांयकालीन भव्य गंगाआरती देख श्रद्धालु आह्लादित दिखे। मां गंगा की आरती साल 2024 के आखिरी दिन भव्य रूप से की गई।
इस दौरान 2100 दीपों से 2025 की मंगलकामनाएं लिखकर नए साल का स्वागत किया। साथ ही मां गंगा से देश और समाज के सुख-समृद्धि की कामना की गई। गंगा सेवा निधि ने श्रद्धालुओं के लिए मंगलकामना की। इस दौरान गंगाघाट पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहा। गंगा आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु शाम चार बजे से घाट पर पहुंचने लगे थे। गंगा आरती के निर्धारित समय तक घाट और गंगा में खड़ी नावों पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। आरती के दौरान निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव आदि व्यवस्था में जुटे रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी