धमतरी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के भखारा ब्लाक में हथियार व लाठी-डंडा से लैस पांच से छह गुंडे -बदमाशों ने बीती रात सरकारी शराब दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ जमकर गाली-गलौज कर उत्पात मचाया। वहीं मारपीट कर उनके मोबाइल लूटकर फरार हो गया। बदमाशों ने कुछ वाहनों को जला भी दिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। घटना सीसीटीवी कैमरा पर कैद है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच करके इसे पूरे मामले में पांच से छह आरोपितों के शामिल होने की जानकारी दे रही है और जल्द ही गुंडा-बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। इधर घटना से आक्रोशित व पुलिस की नाकामी को लेकर नगरवासियों ने आज(मंगलवार ) चक्काजाम कर प्रदर्शन भी किया है।
भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर की रात भखारा-भठेली के कुछ गुंडे -बदमाशों ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर नगर में जमकर उत्पात मचाया। कुछ जगहों पर आगजनी की घटना को अंजाम दी, इससे कुछ वाहन जल भी गए । राहगीरों को डराते व धमकाते रहे। वहीं रात में ही गुंडा-बदमाशों के बुग्गी गेग के करीब 10 बदमाशों ने शराब दुकान में हथियार, लाठी-डंडा लेकर घुसे । यहां के सेल्समेन पोषण कुमार समेत अन्य के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। वहीं शराब दुकान में तोड़फोड़ भी किया। इस दौरान बदमाशों ने वार्ड में खडी तेजराम पिता नारायण सतनामी के चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया। संतराम के किराना दुकान में चोरी किया। भेंडरवानी के राहगीर से लूटपाट किया। यात्री बस को रोककर धमकाया और रातभर नगर पंचायत भखारा क्षेत्र में उत्पात मचाया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दौड़ाकर गुजरा के दो बदमाश और दो राजिम के आरोपितों को पकड़ा। वहीं लूट करने पहुंचे वाहन को पुलिस ने जब्त किया। सभी वारदात को मास्टर माइंड मुख्य सरगना बुंगी गेग के सहयोगी भखारा-भठेली के बदमाश युवकों ने अंजाम देकर फरार हो गए । पुलिस आरोपितों को पकड़ने में जुटी हुई है। रातभर गुंडा-बदमाशों के आतंक से नगरवासी परेशान रहे। इधर घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस अपराध को रोकने में सफल नहीं हुआ, तो पुलिस के खिलाफ सतनामी मोहल्ला में रहने वाले नगरवासियो ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी होने पर एएसपी मणीशंकर चंद्रा घटना स्थल पहुंचकर कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया। एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि नगर पंचायत भखारा में उत्पात मचाने वाले कुछ गुंडा-बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। फरार आरोपितों को ढूंढ रही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा