जम्मू, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मूवमेंट कल्कि ने कटरा में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए व्यापार और धार्मिक परंपराओं के संरक्षण के लिए एक विशेष जन जागरण अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों, धार्मिक परंपराओं और यात्रियों की समस्याओं को उजागर करना है। मूवमेंट कल्कि के संस्थापक दीपक सिंह और अन्य सदस्यों ने संघर्ष समिति के नेताओं से मुलाकात की जो पिछले 7 दिनों से कटरा रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि आंदोलन में गिरफ्तार किए गए संघर्ष समिति के सदस्यों को तुरंत रिहा किया जाए। सिंह ने कहा कि यह लोग अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।
मूवमेंट कल्कि का आंदोलन गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने, राष्ट्रीय गौ माता बोर्ड के गठन, और सनातन धर्म के संरक्षण के लिए एक विशेष बोर्ड की मांग को लेकर पिछले 72 दिनों से जारी है। इस आंदोलन ने जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में जन जागरूकता का एक नया आयाम जोड़ा है। दीपक सिंह (संस्थापक, मूवमेंट कल्कि) कटरा में हो रहे अन्याय का अब अंत होना चाहिए। कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा कटरा के व्यापार और धार्मिक परंपराओं को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। अगर सरकार ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो मूवमेंट कल्कि संघर्ष समिति के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज करेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा