शिमला, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने आज यहां जारी एक संयुक्त प्रेस बयान में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्ष 2024 को ऐतिहासिक और उपलब्धियों से परिपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है, और इस उद्देश्य के साथ जनकल्याणकारी नीतियों को लागू किया जा रहा है।
उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए हैं ताकि गांवों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गाय के दूध को 45 रुपये और भैंस के दूध को 55 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद रही है। इसके अलावा, ढगवार में 300 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।
अजय सोलंकी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित मक्की को 30 रुपये और गेहूं को 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही, मनरेगा में दिहाड़ी को 60 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बागवानों के लिए 1,292 करोड़ रुपये की एचपी शिवा परियोजना कार्यान्वित की जा रही है जो बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करेगी।
उन्होंने कहा कि गोबिंदसागर में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू की गई हैं जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। साथ ही पौंग डैम में भी जल क्रीड़ा गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी गई है जो जल्द ही आरंभ हो जाएंगी। प्रदेश सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
दोनों नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र और समाज के हर वर्ग का समावेशी विकास सुनिश्चित कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला