-नव वर्ष में 13 लाख लोगों के जीवन में आयेगी खुशहाली
पटना, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार में भाजपा कोटे से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर बिहार की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। नए साल में 10 लाख लोगों को रोजगार और तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलने से नये वर्ष में लगभग 13 लाख लोगों के जीवन में अवश्य खुशहाली आएगी ।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार
इस साल अपना कार्यकाल पूरा करेगी और सभी क्षेत्रों में विकास की शानदार उपलब्धियों के साथ फिर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पांच साल ( 2020-25) में 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का जो लक्ष्य तय किया था, वह पूरा हो चुका है। सरकार चार साल में अब तक 9 लाख 6 हजार लोगों को नौकरी और लक्ष्य से 14 लाख अधिक लोगों को रोजगार दे चुकी है।
उन्होंने कहा कि अब नये लक्ष्य के अनुसार 2025 के अंत तक 12 लाख युवाओं को नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार मिल जाएगा, इसलिए नया साल बिहार के लिए सुखमय रहेगा।
————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी