कानपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साल के जाते-जाते मौसम में ऐसे बदलाव आया कि मंगलवार को लोगों को सूर्य देवता के दर्शन ही नहीं हुए। बर्फीली हवाओं से तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। इससे हवा में गलन बढ़ गई और लोग कंपकंपाते रहे। गलन इस कदर रही कि बुजुर्ग लोग या तो अलाव का सहारा लिये या घरों से बाहर निकले ही नहीं। मौसम विभाग का कहना है कि नये साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी और कोहरा भी परेशान करेगा।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि अगर बीते दो दिनों को छोड़ दिया जाये तो पूरे दिसंबर माह में मौसम औसतन रहा या यूं कहें कि सामान्य से भी कम सर्दी रही। बीते तीन दिन से हवाओं की दिशाएं पछुआ हुईं जिससे बर्फीली हवाएं मैदानी क्षेत्रों में आने लगीं। इससे मंगलवार को दिन का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। लोगों को भीषण गलन महसूस होने लगी। हालांकि आज हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व हो गईं हैं जिससे तापमान में बढ़ोतरी होनी चाहिए थी लेकिन मैदानी इलाकों में इसका असर नहीं दिखा। यह हवाएं तामपान काे बढ़ा नहीं सकीं। सर्द हवाओं का असर ज्याद रहा। नये साल में फिर हवाओं की दिशाएं पछुआ होंगी और पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शीतलहर के रूप में देखने को मिलेगा। इस दौरान कोहरा भी मध्यम से घना रहेगा जिससे दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है। अभी फिलहाल मंगलवार और बुधवार को सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शीत दिवस यानी कोल्ड डे की चेतावनी है। प्रदेश के तराई इलाकों में बुधवार को भी घना कोहरा देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 14.0 और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 86 प्रतिशत और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 5.4 किमी प्रति घंटा दर्ज हुईं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में आगामी पांच दिनों में प्रातःकाल के समय हल्के से मध्यम कोहरा, दिन के समय धुन्ध छाये रहने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह