Uttar Pradesh

उप्र में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोये : पी. गुरू प्रसाद 

कंबल वितरण करते अधिकारी गण
रैन बसेरों का निरीक्षण करते अधिकारी

-पूरे प्रदेश में अब तक तीन लाख से अधिक कम्बल वितरित किए गये

लखनऊ, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सर्द मौसम के बीच राज्य सरकार में प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरू प्रसाद और राहत आयुक्त भानुचन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को जियामऊ, 1090 चौराहा, कैसरबाग एवं चारबाग बस अड्डे पर स्थापित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कम्बल का वितरण किए।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव राजस्व ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ रैन बसेरों का संचालन किया जाए। यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में न सोये। नगर निगम, प्रशासन से जुड़े अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सर्दी से बचने के लिए रैन बसेरों में पर्याप्त संसाधन रखें।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अब तक 1240 रैन बसेरों तथा आश्रय स्थलों को विकसित किया गया है। आगे भी आवश्यकता अनुसार इनको विस्तारित किया जायेगा। पूरे प्रदेश में अब तक तीन लाख से अधिक कम्बल वितरित किये जा चुके हैं। प्रदेश के समस्त जिलों को सर्दी से निपटने के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है। इसके लिए पूरे प्रदेश में बजट की कोई कमी नहीं आयेगी।

राहत आयुक्त ने कहा कि पिछले दो दिनों से शीतलहर का व्यापक प्रभाव पूरे प्रदेश भर में हैं, जिसके दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को अपने-अपने मण्डल एवं जनपद में भ्रमण कर रैन बसेरों तथा आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश के समस्त नगर आयुक्तों को रैन बसेरों तथा आश्रय स्थलों की व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी रैन बसेरों पर जाकर लोगों से स्वयं बात करें तथा उनके अनुभवों के आधार पर जहां भी कोई कमी हो उसको दूर करायें। उन्होंने रैन बसेरों को स्वच्छ रखने के साथ ही उसमें आ रही किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि कोई भी असहाय, निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्ति खुले आसमान, डिवाइडर, सड़क की पटरी तथा पार्कों में न सोये। जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रत्येक दशा में कम्बल देना सुनिश्चित करें।

श्री गोस्वामी ने स्पष्ट किया कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें की ठण्ड से किसी प्रकार की कोई घटना न घटित हो। जगह-जगह जलाये जा रहे अलाव की टेक्नोलॉजी के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। रैन बसेरों के सामने अलाव की समुचित व्यवस्था तथा रैन बसेरों की अंदर पर्याप्त रोशनी रखने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त एवं अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top