Assam

पुलिस ने हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा हेरोइन के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की तस्वीर।

कछार (असम), 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्वसनीय सूचना के आधार पर जिरिघाट थाना क्षेत्र के साइमार अमुर पुंजी निवासी लालमन्सोम वैप्फेई (पिता- रामनेई वैप्फेई) को हाओकिप पुंजी के पास गिरफ्तार किया गया। वह जिरिघाट से ऑटो (एएस- 11सीसी- 9149) में यात्रा कर रहा था।

कछार पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान 13 साबुनदानी में संदिग्ध हेरोइन बरामद की। बरामद मादक पदार्थ का वजन 153 ग्राम है, जिसे स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर सील किया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top