Bihar

संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

नवविवाहिता का फाइल फोटो

-दो माह पूर्व हुई थी शादी

पूर्वी चंपारण,31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के भरगांवा पंचायत के करूअइनी में एक नव विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भरगावा पंचायत के करुअईनी निवासी सोनू आलम से जौकटिया निवासी नूरी खातून की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से करीब दो माह पूर्व हुई थी। हालांकि मंगलवार की सुबह नवविवाहिता का शव मिलने के बाद विवाहिता के परिजनों ने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते हीं मृतका के परिजन करुअईनी पहुंचे,जहां उनकी पुत्री का शव मिला है।वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top