नई दिल्ली, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे ने मंगलवार को बताया कि उत्तर रेलवे की नई समयसारणी 01 जनवरी 2025 से लागू होगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने एक बयान में कहा कि 01 जनवरी 2025 से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले वास्तविक ट्रेन समय की जांच कर लें। ट्रेनों से संबंधित जानकारी और संबंधित स्टेशनों पर समय में परिवर्तन के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट (www.irctc.co.in), राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली ऐप या रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर जाकर या संबंधित रेलवे स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधक/पूछताछ काउंटर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार