गुवाहाटी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गुवाहाटी के जीएस रोड पर पुलिस और लोगों के बीच बीती रात से लेकर वर्ष के अंतिम दिन काफी हलचल मची हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात शिवसागर के एक युवक को 360 रुपये की बीयर पीने के बाद पुलिस ने रोका और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
घटना के दौरान कुछ युवाओं ने शराब पीकर वाहन चलाने का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस और मीडिया कर्मियों ने उनका पीछा किया। पीछाकर पकड़े गये एक युवक ने पुलिस से कहा, मैं व्हिस्की नहीं पीता, सिर्फ बीयर पीता हूं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
कामरूप (मेट्रो) जिला परिवहन अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नव वर्ष के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग सतर्क है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश