CRIME

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई: मध्य प्रदेश के पारदी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई:मध्य प्रदेश के पारदी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर कोटा शहर से 50 हजार व मध्यप्रदेश से 5 हजार रुपये के इनामी पारदी गिरोह के एक बदमाश अजब सिंह (45) निवासी धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश को गुना जिले से राउण्डअप कर लिया। जिसे लेकर मंगलवार को कोटा पहुंची टीम ने किशोरपुरा थाना पुलिस को सौप दिया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एम एन ने बताया कि टीम को 50 हजार के इनामी के बारे में सूचना मिलने पर सूचना डवलप की गई। सूचना पुख्ता होते ही टीम तुरन्त एमपी के गुना जिले में पहुंची।

गिरफ्तार बदमाश मध्यप्रदेश के गुना जिले के थाना धरनावदा क्षेत्र के दुर्गम इलाके कनेरा चक का रहने वाला है। इस गांव में पुलिस जब भी दबिश देने जाती है बदमाश फायरिंग कर जानलेवा हमला कर देते है। बदमाश अजब सिंह भी पुलिस पर फायरिंग का आरोपित है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एजीटीएफ ने व्यूह रचना रची। आरोपित को बैंककर्मी बन जमीन पर लोन देने का झांसा दिया।

लोन के कागजों पर साइन कराने गांव से बाहर बुलाया, आते ही दबोच लिया

एजीटीएफ तीन दिनों से बदमाश अजब सिंह के गांव के बाहर कैम्प कर लोन देने का झांसा देकर बाहर बुलाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन शातिर आरोपित खुद ना आकर बार बार दूसरों को भेज रहा था। इस पर टीम सदस्यों ने आरोपित को कॉल कर कहा कि लोन के कागजों पर साइन करने तुम्हे ही आना पड़ेगा। इस बार आरोपित स्वयं आया, जिसे आते ही टीम ने दबोच लिया।

कोटा शहर से 50 हजार का इनामी

किशोरपुरा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी वल्लभनगर में 19 मई 2023 की रात पांच चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर सेनेटरी व्यापारी चिराग जैन के घर में घुस गए। व्यापारी और उनका परिवार अंदर सो रहा था। चोरों ने उनके कमरे बाहर से बंद कर दिए और एक कमरे की अलमारियां तोड़ कर करीब 5-6 लाख रुपए और लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मामले में आईजी रेंज कोटा कार्यालय से आरोपित अजब सिंह सहित सात जनों पर 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई।

राजस्थान-एमपी में 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज, फायरिंग मामले में एमपी पुलिस द्वारा 5 हजार का इनाम

प्रारम्भिक जानकारी में आरोपित अजब सिंह के विरुद्ध राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है, जिनमें अधिकतर चोरी और एवं लूट के मामले हैं। मध्य प्रदेश के गुना जिले थाना धरनावदा व सिरसी, खरगौन जिले में सन्नवद में कुल 9 एवं राजस्थान के कोटा शहर, सीकर, झुंझुनू, नीमकाथाना, माधोपुर में 10 आपराधिक मामले दर्ज है। थाना धरनावदा इलाके में फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में आरोपित 5 हजार का इनामी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top