
गुवाहाटी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से घोषणा की कि 1 जनवरी, 2025 से राज्य कर्मचारी कल्याण का एक नया अध्याय शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए ग्रेड III और ग्रेड IV कर्मचारियों के लिए ‘स्वागत सतीर्थ’ नामक म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल समर्पित किया जाएगा। यह पोर्टल राज्य के कर्मचारियों को स्थानांतरण की प्रक्रिया में सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री ने इसे कर्मचारियों के लिए एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि यह पोर्टल उनके पेशेवर जीवन को सुगम और संतुलित बनाने में मदद करेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
