भोपाल, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नए साल 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली और उन्नति की कामना की है। उन्होंने मंगलवार काे अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नया वर्ष समतामूलक समावेशी समाज में प्रदेशवासियों के जीवन में सहजता, सरलता, सौम्यता का समावेश कर सफलता, सुदृढ़ता और सकारात्मकता की भावना जागृत हो और नये आयामों के साथ कीर्तिमान स्थापित कर अपने जीवन पथ को ऊंचाईयों की ओर अग्रसर करने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन हो।
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेशवासी अमन-चैन, भाईचारे की भावना के साथ मिलजुल कर रहें। जो लोग अपना सामान्य जीवन जीने अपनी जरूरतों के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं, उनकी जरूरतें, उनकी इच्छाएं पूर्ण हो, जो लाचार, बेबस और परेशान है, उन्हें उनकी हर समस्याओं से मुक्ति मिले, ताकि नये साल में उनके जीवन में नया प्रकाशपुंज स्थापित हो सके और सभी विकास पथ पर आगे बढ़ सके, ताकि हर चेहरे पर खुशियां मुस्कुरायें।
पटवारी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि कांग्रेस पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ विपक्ष में अपना दायित्व निभा रही है। प्रदेश की जनता के साथ अन्याय, अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनता को न्याय और उनकी मूलभूत सुविधायें दिलाने कांग्रेस पार्टी कटिबद्ध है।
उन्हाेंने एक बार पुनः प्रदेशवासियों को नये साल की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कहा कि हमारा प्रदेश रोग-शोक और अवसाद मुक्त रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे