भाेपाल, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले शुरू की गई लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को 3 हजार रुपये प्रतिमाह देने के वादे पर कांग्रेस लगातार हमला कर रही है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने एक बार फिर सरकार से लाड़ली बहनाें की राशि बढ़ाने की बात कही है। उन्हाेंने कहा कि नए साल 2025 में सरकार काे कम से कम ढाई हजार रुपये लाड़ली बहनाें काे देना चाहिए।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मंगलवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि
जब 2023 में विधानसभा के चुनाव हो रहे थे तो चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा की थी कि 3 हजार रुपए प्रतिमाह महिलाओं के खातों में डाले जाएंगे। सरकार को एक साल पूरा हो गया लेकिन, महिलाओं को मिलने वाले 3 हजार का अता-पता नहीं हैं। ये एक तरह की ठगी है।
पीसी शर्मा ने कहा कि नया साल 2025 कल से शुरू हो रहा है, महिलाओं को मुख्यमंत्री 3 हजार रुपए देना शुरू करें और अगर नहीं दे पा रहे तो साल 2025 शुरू हो रहा है तो कम से कम 2500 रुपये ही दे दें।
वहीं पूर्व आरटीओ आरक्षक साैरभ शर्मा मामले में पीसी शर्मा ने कहा कि सौरभ शर्मा के केस में करोड़ों रुपए की बात सामने आ रही है। यह पैसा कहीं न कहीं जाता होगा। इनको अपॉइंट करने वाली अथॉरिटी कौन है। ईडी अगर खुद को निष्पक्ष बताना चाहती है तो ये मौका है। जो सौरभ शर्मा के पीछे मंत्री या ऊपर के लोग हैं इनको पकड़ें, और इनके घरों पर छापे मारें।
सौरभ शर्मा से पूछें कि बाकी पैसा कहां जा रहा था। पीसी शर्मा ने आशंका जताते हुए कहा कि उसकी हत्या भी हो सकती है, इसलिए उनको सिक्योरिटी देना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे