पश्चिम मेदिनीपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम निमाई भुइंया (65) था। मंगलवार सुबह वह एक भटके हुए हाथी के सामने आ गया। हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर आनंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। इलाके के लोगों में दहशत है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय