जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में न्यू ईयर पार्टी को लेकर पुलिस की पैनी निगाह रखी जा रही है। जिसके चलते जयपुर पुलिस की ओर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए विशेष नाकाबंदी की गई। इसके अलावा बिना परमिशन प्रोग्राम करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी के जश्न को लेकर पुलिस की शहरभर में नजर रखी जा रही है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डेढ हजार पुलिसकर्मी व तीन सौ से अधिक होमगार्ड जवान तैनात किए गए है। न्यू ईयर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए विशेष नाकाबंदी कर रखी है और शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर कार्रवाई कर वाहन को जब्त किए जाएगे।
इसके अलावा जयपुर के सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले और होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं में ठहरने वाले संदिग्धों पर नजर रखें। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को लेकर सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर आदित्य डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि नववर्ष पर सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों के आसपास मनचलों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए कालिका व निर्भया निर्भया स्क्वाड की टीमें सादा वर्दी में तैनात की गई है।
—————
(Udaipur Kiran)