RAJASTHAN

केवलादेव नेशनल पार्क में ई-रिक्शा पलटा, चालक की मौत, तीन पर्यटक घायल

घायल सैलानी

जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केवलादेव नेशनल पार्क घूम कर आ रहे पर्यटकों का ई-रिक्शा पलट गया। इससे ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। वहीं तीन पर्यटक घायल हो गए। सभी को नेशनल पार्क की गाड़ी से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। घटना ई-रिक्शा के आगे दो चीतल आने की वजह से हुई।

प्रशांत और रमनदीप निवासी गुड़गांव ने बताया कि वह दोनों दोस्त हैं। वे नया साल मनाने के लिए भरतपुर आये थे। आज वे केवलादेव नेशनल पार्क घूमने के लिए गए थे। करीब तीन बजे नेशनल पार्क घूम कर लौट रहे थे। एक ई-रिक्शे में प्रशांत, रमनदीप और रमनदीप का बेटा गुरनेख सिंह बैठे थे। दूसरे ई-रिक्शे में रमनदीप की पत्नी परमजीत कौर, प्रशांत की पत्नी मोनिका वर्मा और बेटी शिवांगी बैठे थे।

केवलादेव नेशनल पार्क घूम कर लौटते समय प्रशांत, रमनदीप और गुरनेख का ई-रिक्शा नेशनल पार्क के मैन गेट पर पहुंच गया। परमजीत कौर, मोनिका वर्मा और शिवांगी का ई-रिक्शा मैन गेट से करीब 100 मीटर की दूरी पर था। तभी उनके ई-रिक्शा के आगे अचानक दो चीतल आ गए। जैसे ही ई रिक्शा के चालक साजन सिंह (50) निवासी बी-नारायण गेट ने ई-रिक्शा को रोकने की कोशिश की तभी ई-रिक्शा पलट गया।

जिसके नीचे ई-रिक्शा चालक साजन सिंह दब गया। आसपास घूम रहे पर्यटक तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी को उठाया। इसके बाद सभी को नेशनल पार्क की गाड़ी से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ई-रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं परमजीत कौर, मोनिका वर्मा और शिवांगी के मामूली चोटें आई हैं। सभी को प्राथमिक उपचार दे दिया गया।

केवलादेव नेशनल पार्क के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि पर्यटक जब केवलादेव नेशनल पार्क से घूम कर वापस जा रहे थे। टूरिस्ट ने बताया एक ई-रिक्शा काफी स्पीड में चल रहा था। ई-रिक्शा के सामने से स्पॉटेड डियर ने क्रॉस किया। स्पॉटेड डियर को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा अनियंत्रित हुआ। जिसके बाद रिक्शा पलट गया। जिसमें पर्यटकों के चोट आई है। अस्पताल लाने पर रिक्शा चालक की मौत हो गई। पर्यटकों के मामूली चोट आई है। हम पर्यटकों के साथ हैं। घटना की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top