Bihar

बिहार में रोहतास जिले के बादल हत्याकांड की जांच अपराध अनुसंधान विभाग करेगा

एसपी प्रेस वार्ता करते

-डीएसपी और उनके अंगरक्षक को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को आदेश दिया गया।

डेहरी आन सोन, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र में गत 27 दिसंबर को हुई बादल हत्या कांड की जांच अपराध अनुसंधान विभाग को सौंप दिया गया है। यातायात डीएसपी और उनके अंगरक्षक को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में योगदान करने को आदेश दिया गया है।

एसपी रौशन कुमार के अनुसार 27 दिसंबर को कारगर मोड़ के पास यातायात डीएसपी आदिल बिलाल व उनके बल के साथ कुछ लोगों की बहस हुई जिसमें गोली चलने से सिलारी ग्राम निवासी बादल सिंह की मौत हो गई थी । इस घटना को लेकर डीसीपी यातायात पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की प्राथमिक जांच एक दंडाधिकारी की देखरेख में कराई गई। जिसमें घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। साथ ही दो पुलिस कर्मियों के रिवाल्वर को कब्जे में लेकर इसकी जांच की जा रही है।

एसपी ने बताया कि इस घटना में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में तीन प्राथमिक की दर्ज की गई है। पहले प्राथमिक ट्रैफिक डीएसपी के बॉडीगार्ड ने दर्ज कराई है ।जिसमें आधे दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला करने पिस्टल छीनने पर एक हवाई फायर करने की बाते कही गई है। दूसरी प्राथमिक की सासाराम नगर थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने दर्ज की है ।जिसमें परिसर से प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी की मौजूदगी में एस एफ एल प्रभारी द्वारा पांच खोखा, शीशे का टुकड़ा, तीन चिलम, एक टूटी हुई एयर गन व शराब की कुछ बोतल सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। तीसरी प्राथमिकी में कांड के मृतक के भाई राणा राहुल रंजन ने कहा है कि वह बर्थडे के पार्टी में मित्रों के साथ रात्रि भोज कर रहा था। तभी अचानक ट्रैफिक डीएसपी ने अपने अंगरक्षक और तीन चार अन्य परिसर में प्रवेश किया पार्टी के संदर्भ में सवाल जवाब करने लगे। अचानक अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर एक-एक कर छह राउंड गोली चला दी ।जिसमें उनके भाई की मृत्यु हो गई । उनके मित्र अतुल सिंह और विनोद सिंह को गंभीर चोट लगी। तीनों का अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के सामने घटना की जांच की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना को ले पुलिस मुख्यालय काफी गंभीर था। मुख्यालय पटना के आदेशानुसार इस घटना की जांच को अपराध अनुसंधान विभाग पटना को सौंप दिया गया है। एसपी ने बताया कि जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी वह बताया जाएगा । उल्लेखनीय है कि सासाराम क्षेत्र में करगगर मोड पर 27 दिसंबर को सासाराम यातायात डीएसपी आदिल बिलाल व उनके पुलिस बल के साथ कुछ युवकों की झड़प हो गई थी। जिसमें गोली चलने से एक युवक बादल सिंह की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top