
शिमला, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने नव वर्ष 2025 के आगमन पर हिमाचल प्रदेश के समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में प्रतिभा सिंह ने प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि नया वर्ष प्रदेश के लिए समृद्धि और खुशहाली लेकर आए और प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव और सफलता का एक नया दौर शुरू हो।
प्रतिभा सिंह ने अपने संदेश में यह भी कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश के विकास में योगदान दें और एकजुट होकर समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस नए वर्ष में आपसी भाईचारे और सहयोग के साथ आगे बढ़ें, ताकि प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
