
चंडीगढ़, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को गांव चौटाला में स्थित साहिब राम स्टेडियम में पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस माैके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला एक जिंदादिल इंसान थे। बेबाक होकर आमजन की आवाज उठाना उनकी रगों में बसा था। वे हमेशा मेहनतकश, किसान व मजदूर की आवाज बनकर रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर ओमप्रकाश चौटाला का प्रदेश के विकास में योगदान रहा और प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। ओमप्रकाश चौटाला युवाओं में बहुत प्रिय थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों का नेतृत्व किया। इसलिए उनका चला जाना संपूर्ण समाज व प्रदेश के लिए दुखदायी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
