-प्रमुख मार्गों पर यात्रा समय को कम करने के लिए 43 ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जाएगी
गुवाहाटी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) अपनी ट्रेनों की नई समय सारणी 1 जनवरी, 2025 से लागू करने के लिए तैयार है। इस अद्यतन समय सारणी में कई बदलाव किए गए हैं, जिसका उद्देश्य पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार, यात्री सुविधा को बढ़ाना और परिचालन दक्षता को सुव्यवस्थित करना है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने मंगलवार काे बताया है कि नई समय सारणी से 43 ट्रेनों की गति बढ़ेगी और प्रमुख मार्गों पर यात्रा अवधि में काफी कमी आएगी। उदाहरण के तौर पर, एसएमवीटी बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22501) अब 120 मिनट व जबकि कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15077) 75 मिनट का समय बचाएगी। इसी तरह, डिब्रूगढ़- हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15962) के यात्रा समय में 60 मिनट की कमी आएगी।
उन्हाेंने बताया कि यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुरूप 24 एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारणी में संशोधन किया गया है। न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12523) अब न्यू जलपाईगुड़ी से 08:45 बजे रवाना होगी, जबकि सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12508) सिलचर से 19:30 बजे रवाना होगी। इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अंतर-जोनल मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों और 23 डेमू ट्रेनों के समय-सारणी में भी संशोधन किया गया है। इन संशोधनों का उद्देश्य यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार और सुगम यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करना है।
उन्हाेंने बताया कि पूसीरे यात्रियों को निर्बाध और बेहतर यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नई समय सारणी में बदलाव ट्रेनाें के परिचालन में सुधार, कनेक्टिविटी का विस्तार और यात्रियों की जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय