-एक ही छत के नीचे जनसमस्याओं का किया जा रहा है समाधान
गुरुग्राम, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समाधान शिविर में मंगलवार को एसडीएम रविंद्र कुमार ने जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए 12 मामलों में अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर समाधान शिविर में आने वाली हर एक शिकायत पर उचित एवं प्रभावी कार्रवाई करवाए जा रही है।
उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए समाधान शिविर में आज परिवार पहचान पत्र से संबधित पांच, जमीनी विवाद से संबधित दो और अन्य विभागों से संबधित पांच शिकायतों की सुनवाई की गई।
एसडीएम रविंद्र कुमार ने इन सभी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना तथा विभागीय अधिकारियों को न्यायोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि लघु सचिवालय के सभागार में रोजाना कार्य दिवस के दिन सुबह दस से बारह बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है।
एसडीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल स्तर, गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम में भी ये शिविर लगाए जाते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस साल जून माह में इनकी शुरुआत करवाई थी। जिससे कि आम नागरिकों को अपनी शिकायतों का समाधान करवाने के लिए अधिक समय तक भटकना ना पड़े और एक ही स्थान पर उनकी समस्या का निवारण कर दिया जाए। इसी उद्देश्य से प्रमुख विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समाधान शिविर में उपस्थित रहते हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा