CRIME

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, चार लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस गिरफ्त में लुटेरे बदमाश

लखीमपुर खीरी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।मैगलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 29 दिसंबर की रात्रि मे हुई लूट का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए 4 अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु सीएचसी मितौली भेजा गया है। इनके कब्जे से चोरी हुआ लूट का सामान और असलहा बरामद हुआ है।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि 29 दिसंबर की रात थाना मैगलगंज क्षेत्र के अंतर्गत भोसरी पीपर झाला रोड पर मनोज कुमार वर्मा से हुई लूट की घटना के बाद मुखबिर की सूचना पर महेश 24 घंटे के अंदर बरबर औरंगाबाद रोड पर सेमरा मोड़ के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई,जिसमें चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें रामजी पुत्र भोजपाल निवासी ग्राम ढखौरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी, राज पुत्र राजवीरपाल हाल निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी मूल निवासी ग्राम पड़री थाना उमरी जिला भिंड मप्र, विमलेश पुत्र रामसरन निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी, अभिषेक सिंह उर्फ गोलू पुत्र पुनीत सिंह निवासी ग्राम सेमराजानीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त रामजी पुत्र भोजपाल के दाएं पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पसगंवा भेजा गया जहाँ से अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभियुक्त रामजी का इलाज जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में चल रहा है । पांचवां अपराधी कपिल पुत्र डब्बू कुमार निवासी ग्राम बेलहरा थाना पसगवां जनपद खीरी मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा ग्राम सदरपुर में हुई चोरी से सम्बन्धित 14300 रुपये चोरी के एक जोड़ी जेवर(मोटी पायल चांदी), कान का सोने का कुंडल, दो जोड़ी चांदी की पायल तथा लूट की घटना से सम्बन्धित माल एक पिठ्ठू बैग, एक चश्मा,एक डायरी, एक चार्जर व 2000 रुपये तथा अभियुक्तों की जामा तलाशी से दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल यूपी 31 बीसी 8030, यूपी 31 सीसी 9962 बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top