CRIME

यमुनानगर गाेलीकांड का तीसरा आराेपी गाजियाबाद से  गिरफ्तार 

कोर्ट में पेश करते हुए आरोपी को

यमुनानगर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रादौर थाना के अंतर्गत गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुए तिहरे शराब कारोबारी हत्याकांड मामले में हमलावरों को वाहन और असला उपलब्ध कराने वाले तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के डिमांड कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को अधिक जानकारी देते हुए अपराध शाखा-2 के जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गांव खेड़ी लख्खा सिंह शराब कारोबारियों की हत्या के मामले में पुलिस ने हर्ष नाम के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। गौरतलब है कि 26 दिसंबर को दिनदहाड़े गांव खेड़ी लख्खा सिंह में जिम के बाहर निकल रहे तीन शराब कारोबारियों को अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लगभग 100 राउंड गोलियां चलाकर हमला कर दिया था। जिसमें दो युवक वीरेंद्र और पंकज मलिक की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीसरे की इलाज के दौरान चार दिन बाद मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों को वाहन और असला मुहैया कराने वाले दो आरोपियों अरबाज और सचिन हांडा को पहले ही गिरफ्तार कर 2 जनवरी तक के रिमांड पर लिया हुआ है। इस हत्या कांड की जिम्मेदारी नौनी राणा और काला राणा गैंग ने ली है। शराब के ठेकों के वर्चस्व को लेकर इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top