लखीमपुर खीरी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नया साल वर्ष 2025 खीरी के लिए नया सवेरा, नई उम्मीद की किरण और नई सौगात लेकर आया है। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने नववर्ष पर खीरी को एक हजार परिषदीय विद्यालयों को अपना खेल मैदान, हवाई पट्टी का विस्तार कर विकास को उड़ान देने, गोला कॉरिडोर को जमीन पर साकार करने, लखीमपुर डिपाे को नया ठिकाना और मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण को पूरा करने का संकल्प लिया है। जिलाधिकारी के इन पांच संकल्पों से खीरी को वर्ष 2025 में नयी पहचान मिलेगी। वहीं डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने ईश्वर से खीरीवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति प्रिय जीवन की मंगलकामना की।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अनूठी पहल मिशन मैदान के तहत प्रथम चरण में जिले के 1000 परिषदीय विद्यालयों को अपना खेल मैदान (गेमिंग जोन) मिलेगा। वृहद स्तर पर स्थान उपलब्धता वाले 205 परिषदीय विद्यालयों में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल बैडमिंटन के खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। 765 विद्यालयों में खो-खो कबड्डी वालीबाल और बैडमिंटन के खेल मैदान विकसित होंगे। वहीं खेल मैदान की अनुपलब्धता वाले 30 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, जहां रूफटॉप इनडोर गेमिंग जोन विकसित किए जाएंगे, इसमें कैरम, चेस, माइंड गेम, सिमेट्री गेम, टेबल टेनिस खेल गतिविधियां होंगी।
साथ ही वर्ष 2025 में जनपद खीरी में जहां एक ओर शिव की पावन नगरी छोटी काशी में गोला कॉरिडोर का सपना जमीन पर साकार होगा। वहीं मेडिकल कॉलेज का भी भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जो जिले की चिकित्सा शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
प्रदेश की योगी सरकार के दिशा निर्देश पर जिले की पलिया तहसील के मुजहा गांव में बनी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का काम वर्ष-2025 में ज़मीन पर साकार होगा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बताती है कि कुल 265 हेक्टेयर भूमि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण में शामिल की जानी है, जिसके सापेक्ष सरकारी भूखंडों का पुन : ग्रहण एवं श्रेणी परिवर्तन की कार्यवाहियां पूरी करने के साथ ही कुल 150 हेक्टेयर जमीन किसानों से क्रय की गई। शेष पर युद्धस्तर पर काम जारी है, जो वर्ष 2025 में पूरी कर ली जाएगी।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बताती हैं कि वर्ष 2025 में लखीमपुर नगर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग लखीमपुर रोडवेज बस स्टेशन की शिफ्टिंग का काम प्राथमिकता पर कराया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराकर वहां सभी सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टेशन बनाने के काम कराया जाएगा। इसके बनने से लखीमपुर डिपो को अपनी बस मिलने के साथ-साथ लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने नववर्ष पर ईश्वर से खीरीवासियों के सभी सपने पूरे होने व स्वास्थ्य, समृद्ध और शांति प्रिय जीवन व्यतीत करने की ईश्वर से मंगलकामना की।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव