Uttrakhand

 सीडीओ ने ली डीएवाई-एनआरएलएम योजनाओं की  समीक्षा बैठक

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हरिद्वार जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में संचालित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

(डीएवाई-एनआरएलएम) योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधकों ने बताया कि बैंकों से संबंधित समस्याएं सीसीएल की धीमी प्रगति का प्रमुख कारण हैं। विशेष रूप से, पीएनबी में फील्ड अधिकारियों के पास कई शाखाओं का कार्यभार होने के कारण आवेदनों की प्रक्रिया में अत्यधिक विलंब हो रहा है। बैंक सखी की तैनाती के बावजूद बैंक अधिकारियों का सहयोग अपेक्षित नहीं है। कई शाखा प्रबंधक, विकासखण्ड स्तर पर कार्य पूर्ण होने के बाद भी सीसीएल स्वीकृति में देरी कर रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी नेे समस्याग्रस्त बैंकों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि उन बैंकों की सूची तैयार कर स्पष्ट रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए, जहां सीसीएल स्वीकृति में गंभीर समस्याएं हो रही हैं।

परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को यह जिम्मेदारी दी गई कि वे बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान करें। जिन शाखा प्रबंधकों का सहयोग संतोषजनक नहीं है, उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाए।

एनपीए निस्तारण की समय-सीमा एनपीए की समस्या पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकासखण्डों को निर्देशित किया कि वे 30 जनवरी 2025 तक एनपीए की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक ब्लॉक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे संबंधित लाभार्थियों और बैंकों के साथ समन्वय कर एनपीए की स्थिति में सुधार लाएं।

सीसीएल में सुधार की रणनीति बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बैंक शाखा प्रबंधकों को समुचित प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे योजनाओं को ठीक से समझ सकें और प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा कर सकें। एनपीए समाधान की कार्ययोजना एनपीए मामलों को कम करने के लिए ब्लॉक स्तरीय टीमें गठित की जाएंगी। ये टीमें बैंकों और लाभार्थियों के साथ मिलकर उन कारणों का पता लगाएंगी जिनकी वजह से एनपीए बढ़ रहा है। इसके बाद समाधान के लिए एक कार्ययोजना बनाई जाएगी।

बैठक में जिला स्तर से उपस्थित अधिकारियों और विकासखण्ड स्तरीय कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को आश्वासन दिया कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे और योजनाओं की प्रगति में सुधार करेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top