दो शराब ठेकेदार तो तीसरा सीमेंट-बजरी कारोबारी
हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अनाज मंडी चौकी पुलिस ने सिरसा रोड स्थित भाजपा
कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों
में हिसार के सेक्टर 15 निवासी शिवांश, भिवानी के बोंद कलां निवासी रोहित और धांसू
निवासी अनिल शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त स्कॉरपियो गाड़ी बरामद
की है। बताया जा रहा है कि शिवांश और रोहित शराब ठेकेदार हैं। अनिल भी शराब के ठेके
पर काम करता है जबकि चेतन मोहाली में सीमेंट-बजरी का कारोबारी है।
मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया
कि उक्त आरोपियों ने आपसी कहासुनी में भाजपा कार्यालय में नौकरी करने वाले कृष्ण के
साथ मारपीट करते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ की थी। इसके बारे में पार्टी कार्यालय पर
काम करने वाले श्यामसुख निवासी कृष्ण ने पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। उसने बताया कि
सोमवार रात स्कॉरपियो सवार तीन व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौज
कर पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस ने शहर थाना में केस दर्ज करके इन तीन आरोपियों
को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा
कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर