Haryana

सोनीपत के बड़वासनी व निरथान के सरकारी स्कूलों में चोरी

31 Snp-4  सोनीपत: स्कूल के मुख्य द्वार का     फोटो

सोनीपत, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में दो सरकारी स्कूलों में चोरी हो गई । गांव निरथान के स्कूल से टेबलेट, गैस सिलेंडर,

50 किलो चावल और मिड-डे मील का सामान चोरी हो गया। वहीं, गांव बड़वासनी के राजकीय स्कूल

से पांच पंखे चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसा

पहले भी क्षेत्र के स्कूलों में चोरी की घटना हाेती रही है। इससे पहले मीमारपुर के

स्कूल में भी चोरी की वारदात सामने आई थी। कई अन्य स्कूलों में भी इस तरह की घटनाएं

हो चुकी हैं। बड़वासनी गांव क़े सरकारी स्कूल को चोर बार-बार निशाना बना रहे हैं। कामी

गांव के स्कूल से साल में दो बार चोरी हो चुकी है। जहां पहले 20 कंप्यूटर चोरी हो गए

थे। पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। बड़वासनी स्कूल में पहले कई बार

चोरी हो चुकी है। तीन दिन पहले मीमारपुर के सरकारी स्कूल को भी चोरों हो गई थी। यह

घटनाओं के बाद स्कूलों में सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top