RAJASTHAN

जोधपुर में धूप खिलीं, मिली सर्दी से राहत : रात को सता रही बर्फीली हवा

jodhpur

जोधपुर, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मारवाड़ में पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर ने लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालांकि जोधपुर शहर में धूप निकलने से सर्दी से कुछ राहत मिली है लेकिन बर्फीली हवाओं से शरीर में कंपकपी छूट रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार नए साल की शुरुआत में तापमान में और कमी आने के साथ गलन भरी सर्दी का अहसास बना रहेगा।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आने वाले नए साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी के लिए ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है। कई इलाकों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है जिससे कुछ जगहों पर कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना है।

राजस्थान में कोल्ड-वेव का असर तीन जनवरी तक रहेगा। एक जनवरी से कोल्ड-वेव का प्रभाव और बढऩे की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इसी तरह का शुष्क मौसम बना रहेगा। ठंडी हवाओं के साथ गलन का दौर जारी रहेगा। वहीं रात के तापमान में आंशिक गिरावट हो सकती है। जबकि दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। संभावना है कि प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा शून्य या माइनस में जा सकता है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। यहां सर्दी बढऩे से पर्यटकों को काफी परेशानी हुई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top