CRIME

नशे के अभ्यस्थ अपराधी का घर सील, नूरपुर पुलिस ने की कार्रवाई

सील किया गया घर।

धर्मशाला, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस नुरपूर द्वारा नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया जारी जारी है। इसी कड़ी में नूरपुर पुलिस ने मंगलवार को नशे के मामले में कई बार पकड़े गए अभ्यस्थ अपराधी के घर को जब्त कर उसे सील कर दिया। उक्त अपराधी से बीते 26 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन अटाहड़ा में नांकाबंदी के दौरान 50.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। आरोपित की पहचान नीरज कुमार उर्फ कोबरा पुत्र जगदीश चंन्द निवासी गांव व डाकखाना गोलवां, तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई थी।

इस मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी नीरज कुमार के खिलाफ दर्ज कई मामलों में उसे गिरफ्तार किया गया था तथा उसके कब्जे से कई बार हैरोइन और चरस बरामद हुई यही। बावजूद इसके कई बार गिरफ्तार होने के बाद भी उसने नशे का अवैध व्यापार जारी रखा तथा नशे के व्यापार का आदतन अपराधी बन चुका था।

एसपी नूरपुर अशोक रतन बताया कि दिनांक 18 नवंबर 2023 को जिला पुलिस नूरपुर ने एक प्रस्ताव सचिव (गृह) को भेजा, जिसमें नीरज कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निरुद्ध कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की संपत्ति की वित्तीय जांच भी की, जिसमें नीरज कुमार के नाम पर कोई भूमि रिकार्ड नहीं पाया गया। हालांकि, यह पता चला कि नीरज कुमार ने गांव स्थेरा पटवार सर्कल गोलवां में एक घर का निर्माण किया है। राजस्व विभाग से इस घर की निशानदेही करवाने पर यह पाया गया कि यह घर हिमाचल प्रदेश सरकार की जमीन पर बनाया गया था। इसी के चलते मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नीरज कुमार द्वारा बनाए गए इस घर को जब्त कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नूरपुर का यह अभियान नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ लगातार जारी रहेगा और पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top