हरिद्वार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक प्रेमी ने अपने जन्मदिन पर अपनी प्रेमिका को घर बुलाया। घर आने पर माता-पिता के साथ उसकी भेंट भी करवायी। उसके बाद आरोपित प्रेमी ने प्रेमिका के साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनायी। पीडि़त युवती की तहरीर पर कलियर थाना पुलिस ने लक्सर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ऋषिकेश में डीडीयूजे केवाई भारत सरकार की ओर से संचालित योजना के तहत 2019 में होटल मेंनेजमेंट का कोर्स कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात साथ में कोर्स कर रहे युवक से हुई। मुलाकात के बाद उनकी फोन पर बात होने लगी, और दोस्त बन गए।
युवक ने उसे विश्वास में ले लिया और 3 सितंबर 2019 को अपने जन्मदिन के बहाने युवक उसे अपने गांव बसेड़ी लक्सर ले गया। वहां आरोपी युवक ने अपने माता-पिता से भी मिलवाया और जन्मदिन मनाकर खाना खाकर उसे अलग कमरे में सुला दिया।
पीडि़त युवती का आरोप है कि रात में युवक ने आधी रात में आकर कमरे में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसका विडियो भी बना लिया। पीडि़ता ने युवक के माता-पिता को घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद उसके माता-पिता ने बदनामी का हवाला देते हुए किसी को न बताने के लिए कहा।
माता-पिता के शादी के आश्वासन के बाद वह ऋषिकेश चले गए। उसके बाद भी युवक शादी का झांसा देकर और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि 20 नवम्बर 2024 को वह अपने घर आई गई। उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। आरोपी युवक ने उसे घर में आकर पकड़ लिया और उसे उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा। उसके साथ मारपीट कर उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया। पीडि़त युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर पर सन्नी निवासी लक्सर के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला