CRIME

रेंज पुलिस की ऑपरेशन शैली : नए साल के जश्र के लिए जैसलमेर जा रहे 25 हजार के इनामी को दबोचा

jodhpur

जोधपुर, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने एक बार फिर से मादक पदार्थ तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन शैली सफलतापूर्वक संपन्न किया है। टीम ने 25 हजार के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले करीब तीन वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से दूर था। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस झारखंड सहित कहीं अन्य राज्यों में भी गई। आरोपी नए साल की मौज मस्ती के लिए जैसलमेर के लिए निकला लेकिन रास्ते में साइक्लोनर टीम ने उसे पकड़ लिया।

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि टीम ने 25 हजार के इनामी आरोपी सादों की ढाणी पलीना पुलिस थाना लोहावट निवासी मोहम्मद इलियास पुत्र शमसुद्दीन को दस्तयाब किया है। आरोपी असम से अवैध मादक पदार्थ गैंग को संचालित कर रहा था। ऐशों आराम की जिंदगी जीने की चाह में आरोपी अपराध की दुनिया में आया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बचपन से गांव में खेती-बाड़ी करते हुए दसवीं कक्षा तक पढ़ा। इसके बाद लग्जरी लाइफ जीने की चाह में सऊदी अरब चला गया। सऊदी अरब से कुछ समय बाद वापस आकर गांव में मार्बल का काम शुरू किया और यही से मादक प्रदेश तस्करी का काम भी शुरू कर दिया। आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने शुरुआत में गांव के एक व्यक्ति के साथ झारखंड गया। वहां से मादक पदार्थों की खेप लाना शुरू कर दिया और उसके बाद झारखंड और मणिपुर से बड़ी भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त और अफीम लाना शुरू कर दिया।

आरोपी पहले भी पकड़ा जा चुका :

साल 2019 में सबसे पहले आरोपी पुलिस थाना रतनगढ़ जिला चूरू में पकड़ा गया था। एक साल तक जेल में रहने के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अपना नेटवर्क बना लिया। इसके बाद साल 2020 में जमानत पर बाहर आते ही तस्करी का काम फिर से शुरू कर दिया। साल 2022 में पुलिस थाना फलोदी ने भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट से भरे ट्रक को पकड़ा, लेकिन आरोपी इलियास बच निकलने में कामयाब हो गया था। इसके बाद उसने राजस्थान छोडक़र तस्करी करने के लिए असम राज्य के बरपेटा शहर में होटल का काम करने की आड़ में मारवाड़ और अन्य राज्यों से आने वाले तस्करों का संपर्क करवाने का कार्य करने लगा।

आरोपी उत्तर पूर्व के मणिपुर क्षेत्र से लगातार मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त :

आरोपी उत्तर पूर्व के मणिपुर क्षेत्र से लगातार मादक पदार्थ तस्करी करते हुए राजस्थान में नशे की खेप भेज रहा था। इस पर पिछले कई दिनों से साइक्लोनर टीम ट्रैकिंग में लगी हुई थी। टीम ने गुवाहाटी के आसपास ठिकाना बनाने की सूचना पर वहां डेरा जमाया। उसके बाद गुवाहाटी के नजदीक बरपेटा कस्बे में पहुंची। जहां आरोपी छोटा सा होटल बनाकर उसकी आड़ में अवैध मादक पदार्थ तस्करी का काम करता था, हालांकि टीम के वहां पहुंचने से पहले आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ कार में जैसलमेर नए साल के सैर सपाटे के लिए रवाना हो गया। इस पर कार को ट्रैक करते हुए टीम राजस्थान सीमा से उसके पीछे लग गई और आखिरकार जयपुर के रिंग रोड के नजदीक ढाबे पर रुककर चाय पीते इलियास पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में अब उससे मणिपुर और झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में कई खुलासे होने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top