उन्नाव, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बेहटा मुजावर थाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने गत दिवस एक वृद्ध महिला की हत्या कर लूट की घटना कबूल की। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत मंगलवार सुबह पुलिस टीम गोशाकुतुब पुलिया के निकट बाइक व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलायी, जिसमें एक आरोपित गोविंद के पैर में गोली लग गई। वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा तो साथी भी रुक गया। पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि 30 दिसंबर को कलावती नाम की एक वृद्ध महिला से 3500 रुपये लूटने की कोशिश की थी। जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर महिला का शव नहर से बरामद कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचा, कारतूस, चांदी के दो सूत, दो टप्स और तीन हजार रुपये रुपये बरामद किए हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित