सीकर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साल 2024 के आखिरी दिन खाटूश्याम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। आज और कल यहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आएंगे। पूरा खाटू कस्बा श्रद्धालुओं से अटा हुआ है।
हर वर्ष नए साल के मौके पर खाटू में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इसी के चलते इस बार नए साल के मौके पर मंदिर में दर्शनों के लिए वीआईपी व्यवस्था को भी समाप्त किया हुआ है। मंदिर में दर्शनों के लिए सभी 14 लाइन आम भक्तों के लिए खोली जा चुकी है।
पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। आरएसी की चार कंपनी सहित करीब 1000 पुलिसकर्मी और 500 मंदिर के गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। इस बार श्रद्धालुओं को रींगस रोड डायवर्जन के अलावा दांता रोड से लखदातार मैदान की तरफ ले जाया जाएगा। जिससे रींगस रोड पर भीड़ का दबाव कम रहेगा। नववर्ष के चलते खाटू कस्बे में जगह-जगह बेरिकेडिंग भी की गई है।
मंदिर में भीड़ रहने के चलते आज पूरी रात मंदिर खुला रहेगा। हालांकि देर रात श्रृंगार के दौरान कुछ मिनट के लिए दर्शन बंद रह सकते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ एक जनवरी को खाटू में पहुंचने का अनुमान है।
खाटू में हर साल नए साल के मौके पर औसत 15 से 20 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। पूरे साल में श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा करीब एक करोड़ से ज्यादा रहता है। फाल्गुन महीने में आयोजित होने वाले लक्खी मेले के दौरान ही यहां 40 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित