Uttrakhand

 जिला कारागार पुरसाडी में 40 कैदियों का किया क्षय रोग परीक्षण

जिला कारागार पुरसाड़ी में कैदियों की क्षय रोग जांच के लिए पहुंची टीम।

गोपेश्वर, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. एमएस खाती के निर्देशन में जिला कारागार पुरसाडी में 40 कैदियों में तपेदिक रोग की जांच की गई।

तपेदिक रोग जांच के तहत कैदियों का पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम उनके चेस्ट एक्स-रे किया गया। इनमें से 21 संभावित मरीजों के बलगम का सैंपल लेकर सीबी नॉट टेस्ट के लिए भेजे गए। अभियान के तहत आयोजित शिविर में सभी बंदी जनों को तपेदिक रोग के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। उन्हें टीवी रोग के मिथक एवं पोषण के बारे में भी जानकारी दी गई।

शिविर में डॉ गौरव पाल, अपर जेल अधीक्षक त्रिलोक चंद्र आर्य, फार्मासिस्ट दुआ राम, राजवीर कुंवर, संदीप सिंह, योगेन्द्र, अनिता, आशा, शिखा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top