Haryana

हिसार : होटल पर फायरिंग करके दहशत फैलाने के मामले में चार गिरफ्तार

आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तोल बरामद

हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मॉडल टाउन स्थित कुबेर होटल पर गोली चलाने के मामले में मंगलवार काे अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में घटना के दिन पुलिस कंट्रोल रूम में मॉडल टाउन स्थित कुबेर होटल में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कुबेर होटल में कर्मचारी कोथकलां निवासी सोनू ने शिकायत दी कि 29 दिसंबर की रात में वह अपने होटल पर अनूप और मंजीत के साथ मौजूद था कि झगड़े की आवाज सुनाई दी। इस पर सभी ने नीचे जाकर देखा तो गली में झगड़ा हो रहा था। झगड़े में शामिल दो लड़के उजेन होटल के कर्मचारी थे और होटल वाले लड़के को 4—5 लड़के मार रहे थे। कुछ देर में वहां और लड़के आ गए और उनमें से एक ने होटल के शीशे पर गोली चला दी व ऊंची आवाज में जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना में केस दर्ज करके छानबीन शुरू की। पुलिस ने इस संबंध में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शांत विहार कॉलोनी निवासी सौरभ, न्यू मॉडल टाउन निवासी अमरदीप, प्रदीप कुमार और श्याम बिहार कॉलोनी निवासी आकाश शामिल है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों ने आपसी झगड़े में कुबेर होटल के शीशे पर अमरदीप ने गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी सौरभ से वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तोल बरामद किया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top