Haryana

जींद : खंड जुलाना में मनरेगा में भ्रष्टाचार के आराेप लगाए मजदूरों ने किया प्रदर्शन  

मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए।

जींद, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना में मनरेगा श्रमिक यूनियन व खेत मजदूर यूनियन ने संयुक्त रूप से मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय मांगों एवं समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन बीडीपीओ जुलाना सौंपा। प्रदर्शन से पहले रोष सभा का अयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुरेश करसोला व खेत मजदूर यूनियन के नेता सूरजभान खरेंटी ने की।

उन्होंने कहा कि खंड जुलाना में मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार फैला हुआ हैं। मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन 374 रुपये है लेकिन जुलाना में जान-बूझकर मजदूरी कम दी जाती है। यह सब पंचायत अभियंता द्वारा पैमायश करके मस्ट्रोल व एमबी भरने के बावजूद बाद में कटौती की जाती हैं। जुलाना ब्लॉक के गांव अकालगढ़, लजवाना कलां, खरेंटी, देवरड़, फतेहगढ़, पौली, किलाजफरगढ़ आदि गांव में कम मजदूरी दी गई हैं। इसके अलावा कानून में गॉव से पांच किलोमीटर दूर जाने पर 10 प्रतिशत किराया मिलता है लेकिन जुलाना ब्लॉक के मजदूरों को यह किराया नहीं मिल रहा। काम मांगने के बावजूद मजदूरों को काम नहीं दिया जाता और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाता। मजदूरों को काम करने के लिए स्वयं के औजारों से काम करना पड़ता हैं लेकिन ऐसा पंचायत या ब्लॉक की ओर से न तो काम के औजार मिलते हैं न फस्र्ट ऐड किट मिलती हैं और न ही पानी के लिए कोई साधन आदि मिलते हैं। प्रदर्शन के बाद मौके पर जुलाना के बीडीपीओ ने मजदूरों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और मनरेगा मजदूरों की तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को बैठक करने का निर्णय लिया और यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मजदूरों की समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दीनदयाल, गुलाब, दलबीर, कुलदीप, सुभाष पांचाल सहित अनेक मजदूर मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top