Haryana

हिसार  की छात्रा संतोष कौर करेगी यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ केरोलिना में पीएचडी

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ केरोलिना, यूएसए में पीएचडी में दाखिला पाने वाली छात्रा संतोष कौर।

पीएचडी करने के लिए दो लाख रुपये प्रतिमाह की फैलोशिप मिली

हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के भौतिकी विभाग की 2016-2018 बैच की एमएससी फिजिक्स की छात्रा संतोष कौर को यूनिवर्सिटी

ऑफ साउथ केरोलिना, यूएसए में पीएचडी करने के लिए दो लाख रुपये प्रतिमाह की फैलोशिप

मिली है। छात्रा संतोष कौर ग्रामीण आंचल से आने वाली छात्राओं के लिए एक रोल मॉडल है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए

यह गर्व की बात है कि ग्रामीण आंचल से भी छात्राएं यूएसए व अन्य देशों में पीएचडी शोध

कार्य करेंगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने संतोष कौर व फिजिक्स विभाग को इस उपलब्धि

पर बधाई दी और कहा कि गुजविप्रौवि ग्रामीण व शहरी आंचल से आने वाली छात्राओं को बेहतर

शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके परिणामस्वरूप ही अकेले भौतिकी विभाग

से इस वर्ष 5-6 छात्राओं का अमेरिका में शोध कार्य के लिए चयन हुआ है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी संतोष कौर व विभाग को इस

उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एक प्रोग्रेसिव वातावरण

बना हुआ है, जिससे हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अत्यंत ही सराहनीय कार्य कर रहे

हैं।

फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसिज एंड टेक्नोलॉजी की अधिष्ठाता प्रो. सुजाता सांघी

ने कहा कि छात्रा संतोष कौर ने भौतिकी विभाग में अपनी एमएससी फिजिक्स 2016-18 बैच में

की थी। ग्रामीण आंचल से होते हुए भी इस छात्रा ने अपनी मेहनत से यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ

केरोलिना, यूएसए में पीएचडी में दो लाख रुपये प्रतिमाह फैलोशिप के साथ दाखिला हासिल

किया है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुंडू ने भी छात्रा संतोष कौर को

इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि विभाग के लिए अत्यंत गौरव की बात है।

इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top