HEADLINES

नांदेड़ जिले में एटीएस ने नाम बदलकर रहने वाले बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार

नांदेड़ जिले में एटीएस ने नाम बदलकर रहने वाले बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया

मुंबई, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नांदेड़ जिले के कौठा इलाके में एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाम बदलकर यहां रहने वाले बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की नांदेड़ ग्रामीण पुलिस जांच कर रही है।

एटीएस के पुलिस निरीक्षक दत्ता केंद्रे ने मंगलवार को पत्रकाराें को बताया कि नांदेड़ में एक बांग्लादेशी के छिप कर रहने की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से पिछले कई दिनों से कौठा इलाके में छानबीन की जा रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने पर एटीएस की टीम ने कौठा इलाके में नई बन रही कोर्ट की निर्माणाधीन इमारत परिसर से बांग्लादेशी युवक को पकड़ लिया। नांदेड़ ग्रामीण पुलिस स्टेशन लाकर उस युवक के कागजपत्र की छानबीन की तो वह सभी फर्जी निकले। इसके बाद इसके बाद बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

एटीएस पुलिस निरीक्षक दत्ता ने बताया कि युवक का असली नाम यासीन खान अनवर खान है, जिसने अपना बदलकर विकास विश्वास रख लिया था और इसी नाम से कौठा में काम कर रहा था। यासीन बांग्लादेश के ढाका के गोपालगंज जिले के गोपीनाथपुर का मूल निवासी है। पहले वह कोलकाता आया, फिर एक एजेंट की मदद से फर्जी आधार कार्ड हासिल कर लिया। इसके बाद वह कोलकाता से हैदराबाद और हैदराबाद से नांदेड़ एजेंट के माध्यम से पहुंचा था। इस मामले की एटीएस छानबीन की जा रही है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top