HimachalPradesh

वर्ष 2025 के लिए ग्राम सभा की बैठकों की तिथियां निर्धारित

नाहन, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत अधिकारी अभिषेक मित्तल ने सिरमौर जिले की सभी पंचायतों में वर्ष 2025 के दौरान आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों की तिथियां तय कर दी हैं। इस संबंध में पंचायत प्रधानों और सचिवों को आवश्यक आदेश जारी किए गए हैं।

अभिषेक मित्तल ने बताया कि सभी पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें 5 जनवरी, 6 अप्रैल, 6 जुलाई और 2 अक्तूबर 2025 को आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों का आयोजन पंचायत प्रधानों और सचिवों की देखरेख में होगा।

जिला पंचायत अधिकारी ने कहा कि ग्राम सभाएं पंचायत स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने और ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से समय पर बैठकों के आयोजन को सुनिश्चित करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top