Haryana

फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग

दुकान में आगजनी के बाद का दृश्य

फरीदाबाद, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ओल्ड फरीदाबाद की भूड़ कॉलोनी में किरयाने की दुकान में मंगलवार अल सुबह शॉर्ट सर्किट होने की वजह से दुकान के अंदर आग लग गई। जिसकी खबर पड़ोसियों द्वारा दुकान मालिक को दी गईं। दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर खोल सामान को निकालने की कोशिश की, लेकिन अंदर आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। स्टोर के मालिक बिजेंद्र झा ने बताया सुबह पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि दुकान के अंदर से तेज धुआं निकल रहा है। जब मौके पर आकर शटर खोला, तो देखा दुकान की अंदर आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती दुकान में आग फैलती चली गई और परचून का लगभग सारा समान जल चुका था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा दुकान में आग किस कारण लगी है, यह स्पष्ट नहीं है। जहां तक महसूस हुआ है, यह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, क्योंकि गली में बिजली का खंभे लगे हुए है, उन पर बिजली की बहुत सारी तार दुकान की तरफ से जा रही है। आए दिन यहां पर तारों में शॉर्ट सर्किट होता ही रहता है, उसी कारण दुकान के अंदर भी आग लगी होगी। पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top