—बजरंग बली को राजभर बताये जाने पर नाराजगी
वाराणसी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हनुमान जी को लेकर विवादित बयान देने वाले सुभासपा प्रमुख व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के खिलाफ मंगलवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी महानगर के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया। जिला मुख्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप मिश्र की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने ‘बजरंगबली राष्ट्र के न ही किसी कास्ट के, पहले राष्ट्र फिर कास्ट…. लिखी तख्तियां लहराते हुए ओपी राजभर के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बजरंगबली का जातीय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए फार्म भी लहराया। इसमें लिखा था श्री बजरंगबली पिता का नाम वनराज केसरी, मां का नाम अंजनी देवी, पता संकट मोचन साकेत नगर थाना लंका वाराणसी। कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग कर कहा कि ऐसे बयानों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। हनुमान जी रूद्र के अवतार हैं। अक्सर विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले ओपी राजभर ने कहा था कि भगवान हनुमान जी ‘राजभर’ जाति से थे। उन्होंने दावा किया कि हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था। इस बयान ने फिर तूल पकड़ लिया है। प्रदर्शन में मनोज यादव गोलू, आशीष यादव बाबा, संदीप यादव लालू, सौरभ यादव बेटू, अरमान हाशमी, रतनलाल सोहबतिया, वीरेंद्र मौर्य, बबलू यादव आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी