HEADLINES

प्रधानमंत्री ने संस्कृत विद्वान फिलिओज़ैट के निधन पर दुख जताया

डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करते हुए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फ्रांसीसी-भारतीय संस्कृत विद्वान और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट को संस्कृत अध्ययन को लोकप्रिय बनाने के उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए याद किया जाएगा, खासकर साहित्य और व्याकरण के क्षेत्र में। वे भारत और भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़े थे। उनके निधन से मुझे बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।

उल्लेखनीय है कि संस्कृत विद्वान डॉ. पियरे-सिल्वेन फिलिओज़ैट का पेरिस में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top